लाख लगा लो जोर, हम नहीं सुधरेंगे

By: Apr 3rd, 2020 12:04 am

अस्पताल में क्वारंटाइन किए कोरोना संदिग्धों ने साथ में अता की नमाज

हैदराबाद – ऐसे वक्त में जब कोरोना वायरस से संक्रमण के मद्देनजर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की जा रही है, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में अलग ही मंजर सामने आया है। यहां के एक अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों ने एक साथ आकर नमाज अता की। एक न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को इस अस्पताल की कुछ तस्वीरें जारी कीं। आइसोलेशन वार्ड में रखे गए इन कोरोना संदिग्धों में से कुछ ने मास्क से मुंह ढक रखा है, तो कुछ ने नहीं। नमाज अता करते वक्त ये सभी बिल्कुल पास-पास में खड़े नजर आ रहे हैं। क्वारंटाइन किए गए ये लोग या तो दिल्ली मरकज में जमात के कायक्रम में शामिल हुए थे या फिर पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे

मरकज से लाए गए लोगों ने डाक्टरों पर थूका, दी गालियां

नई दिल्ली – निजामुद्दीन स्थित मरकज से  तुगलकाबाद क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग क्वारंटाइनसेंटर में जगह-जगह थूक रहे हैं। इन लोगों ने डाक्टरों और देखरेख में जुटे स्टाफ को गालियां दीं और उन पर थूका भी। ये लोग पूरी इमारत में घूम रहे हैं। एक व्यक्ति ने तो खुदकुशी की कोशिश भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App