लॉकडाउन के उल्लंघन पर हो कड़ी कार्रवाई

By: Apr 18th, 2020 12:01 am

शिमला – भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा व इनके साथ अन्य तीन लोगों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन व कर्फ्यू के उल्लघंन का आरोप लगाया है। पार्टी ने मांग उठाई है कि सांसद सहित अन्य तीनों लोगों पर कानूनी कारवाई अमल में लाई जाए। पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय चौहान ने कहा कि सांसद ने कर्फ्यू के दौरान दिल्ली से लेकर मंडी तक का सफर किया है, जो खुले रूप से नियमों व कानून की अवहेलना है। साथ ही इन्होंने बाहरी राज्य से आने वालों के लिए राज्य की सीमा पर ही क्वारंटाइन व जांच होने के नियमों की भी अवहेलना की है। इसलिए इन पर भी जिस प्रकार से अन्य लोगों पर राज्य की सीमा पर जांच न करवाने व क्वारंटाइन न होने और लॉकडाउन व कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना के लिए इन पर भी एफआईआर दर्ज की जाए। यहां बड़ा प्रश्न है कि सांसद ने दिल्ली में रहते हुए दिल्ली से यात्रा परमिट जारी क्यों नहीं करवाया। वहीं एनएसयूआई के छात्र नेता पूर्व मीडिया इंचार्ज ने पुलिस महानिदेशक शिमला के माध्यम से कांगड़ा लोकसभा सीट के सांसद किशन कपूर पर तुरंत कर्फ्यू और लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की है। छात्र नेता रजत राणा ने कहा कि पहले मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा दिल्ली से अपने घर मंडी बिना किसी रोकटोक के पहुंच जाते हैं, बाद में जवाब आता है कि वह अपने घर में ही नजरबंद रहेंगे, इस शर्त पर आए हैं। अब कांगड़ा के सांसद किशन कपूर दिल्ली से अपने घर पहुंच जाते हैं। जब ये लोग दिल्ली से आ सकते हैं, तो वहां फंसे हजारों छात्र अपने घर क्यों नहीं आ सकते। कानून के सामने तो सब बराबर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App