लोगों को जागरूक कर रहा स्नो लैंड ओपन कू्र

By: Apr 20th, 2020 12:21 am

कुल्लू-कोविड-19 से लड़ने के लिए स्नो लैंड ओपन क्रू मनाली ने लोगों को जागरूक करने का अभियान जोरों पर चलाया है। बता दें कि राज्य स्तर पर स्काउट्स फाइट अगेंस्ट कोरोना नामक प्रोजेक्ट में स्नो लैंड ओपन क्रू सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज हिमाचल प्रदेश द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए एक विशेष प्रोजेक्ट स्काउट्स फाइट अगेंस्ट कोरोना चलाया जा रहा है, जिसमें  प्रदेश के 30 महाविद्यालयों तथा ओपन यूनिटों के 193 स्काउट स्वयंसेवी शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट में स्नो लैंड रोवर्स ओपन क्रू कुल्लू के 15 रोवर्स भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  स्नो लैंड रोवर्स ओपन क्रू की तरफ से टीम लीडर अमन भारती ने बताया कि क्रू के सदस्य लाकडाउन समाप्त होने के बाद समाज को पुनः व्यवस्थित करने में किस तरह से सेवा दे सकते हैं, उस विषय पर कार्य योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल विभिन्न तरह के पोस्टर, वीडियो एवं नृत्य द्वारा भी लोगों को घर में बैठने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App