वतन लौटे एलपीयू के 101 श्रीलंकाई छात्र

By: Apr 25th, 2020 12:02 am

जालंधर – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भारत में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की अधिकतम संख्या है। हालांकि विश्वविद्यालय बंद है, फिर भी लॉकडाउन के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विद्यार्थी अपने गृह राज्य या देश में वापस नहीं जा पाए हैं। एक अनूठी पहल के रूप में, एलपीयू ने विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से 101 श्रीलंकाई विद्यार्थियों को श्रीलंका पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय और श्रीलंकाई दूतावास के साथ तालमेल  किया। यह  बैच स्वास्थ्य जांच के बाद पंजाब के अमृतसर स्थित श्रीगुरुराम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भेजा गया।  एलपीयू में डिवीजन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के हैड अमन मित्तल ने बताया कि हम श्रीलंकाई दूतावास के साथ कई दिनों से संपर्क कर रहे थे। एलपीयू में श्रीलंकाई विद्याथियों  की अच्छी संख्या है।  लॉकडाउन के कारण भारत में सभी रेल मार्गों, सड़कों और अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा को बंद कर दिया था, जिससे सभी रेल-सड़क परिवहन और उड़ानें रद्द हो गई थीं। अब हम खुश हैं और अपने विद्यार्थियों  की मदद के प्रति इस पहल के लिए श्रीलंका सरकार का ऋणी महसूस करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App