वन विभाग की टीम पर हमला

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

अवैध निर्माण रोकने पर कर्मियों की वर्दी फाड़ी, मोबाइल भी तोड़ा

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के पुरूवाला पुलिस थाने के तहत राजबन पुलिस चौकी के अंतर्गत कर्फ्यू के दौरान वन विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे कुछ लोगों को रोकने गई वन विभाग की टीम के साथ मारपीट वर्दी फाड़ने और मोबाइल तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। पुरूवाला पुलिस स्टेशन में वन विभाग ने लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोकरों बीट के प्रभारी बशीर जब गश्त पर थे, तो उन्होंने बशीर पुत्र नूरा को वन भूमि में पक्के भवन का निर्माण करते हुए पाया। बीट प्रभारी ने इसकी सूचना डीएफओ पांवटा को दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और अवैध निर्माण रोकने को कहा। जिस पर निर्माण कार्य में लगे लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान वन विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों की आरोपियों ने वर्दी फाड़ी और उनके साथ मारपीट की। जब इस मारपीट की खंड अधिकारी वीडियो बनाने लगे, तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का मार उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। आरोपियों ने जब टीम पर जानलेवा हमले की कोशिश की, तो टीम मौके से जान बचाकर भागी तथा पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच राजबन पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश को सौंपी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App