‘व्हाट्सऐप बोट’ और ‘फेसबुक चैट बोट’ से कोरोना की जानकारी

By: Apr 22nd, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने लोगों को कोविड-19 संबंधी हर तरह की जानकारी पहुंचाने के लिए एक पृथक प्रयास करते हुए फेसबुक के सहयोग से ‘व्हाट्सऐप बोट’ और फेसबुक पर ‘चैट बोट’ की शुरुआत की है। इस नवीन पहल के जरिये कोई भी नागरिक कोविड-19 संबंधी अपनी इच्छा अनुसार कोई भी जानकारी ले सकता है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार ‘व्हाट्सऐप बोट’ संबंधी जानकारी लेने के लिए नागरिक को अपने फोन पर पंजाब कोविड हेल्पलाइन नंबर (73801-73801) सेव करना होगा। इसके बाद फिर व्हाट्सऐप में जाकर इसी नंबर पर ही ‘हैलो’ लिखकर भेजना होगा। इसके बाद जो विकल्प दिखाया जाए, उसे ध्यान से पढ़ें, भाषा बदलने के लिए पांच नंबर दबाकर पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में से कोई एक भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद अपने सवाल से मेल खाता हुआ विकल्प चुनकर जवाब हासिल किया जा सकता है। वापस मुख्य मेनू पर आने के लिए जीरो दबानी होगी। इसी तरह ‘फेसबुक चैट बोट’ के द्वारा भी आप कोविड-19 संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं, सबसे पहले फेसबुक पर पंजाब सरकार का पेज खोल कर उसे लाइक करना पड़ेगा, जिससे हर तरह का नोटिफिकेशन हासिल किया जा सकेगा। इसके बाद फिर सैंड मेसेज बटन पर क्लिक करके सीधा मैसेंजर पर पहुंच जाएंगे। विकल्पों को ध्यान से देखकर पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में से अपनी पसंद की कोई एक भाषा चुननी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App