शिक्षा के नए आयाम छूता आईईसी विश्वविद्यालय

By: Apr 25th, 2020 12:05 am

चंडीगढ़ – शिवालिक पर्वत की तलहटी में अटल शिक्षा नगर स्थित आईईसी विश्वविद्यालय हिमाचल का एक मात्र संस्थान है, जहां आईबीएमए होंडा और ओकिनावा कंपनी ने अपनी अत्याधुनिक तकनीक से लैस प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं, यहां छात्रों को नवीनतम तकनीक द्वारा विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाता है। आईईसी विश्वविद्यालय का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाना और बहु-विषयक विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है। इसलिए आईईसी विश्वविद्यालय छात्रों को आयशर, आईबी एमए होंडा जैसी नामी कंपनियों में ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट उपलब्ध करवाने के अलावा अब कनाडा में तीन महीने की फुलीपेड इंटर्नशिप भी मुहैया करवा रहा है। इसके लिए आईईसी विश्वविद्यालय के कारपोरेट प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों के लिए विशेष इंडस्ट्री इंस्टीच्यूट इंटरेक्शंस, पीडीपी कक्षाओं और औद्योगिक यात्राओं का आयोजन किया जाता है। आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अभय कुमार ने बताया कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए आईईसी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग, लॉ, जर्नलिज्म, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन, फार्मेसी एंड फिजियोथेरेपी, मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, बेसिक साइंसेज, ह्यूमैनिटीस एंड सोशल साइंसेज विभाग में 72 से अधिक कोर्सेज में आकर्षक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि आईईसी विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने व उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनवद्ध है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App