संक्रमित से संपर्क में आने वाले होम क्वारंटाइन

By: Apr 21st, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ के सेक्टर-30बी में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इनके संपर्क में आने वाले करीब 131 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है। लोगों के घरों के आगे पाइपें और लकड़ी लगाकर सीलिंग की गई है, लेकिन अभी भी लोग समझने को तैयार नहीं कि सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ  पब्लिक प्लेस नहीं, बल्कि अपने घरों के सदस्यों से भी जरूरी है। दरअसल यहां अब लोग बाहर तो नहीं आ जा सकते, इसलिए घरों की छतों में या फिर बालकोनी में ही बिना मास्क लगाए खड़े हैं। जबकि ये सेंसेटिव एरिया है, क्योंकि जिस महिला की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई उसकी न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर पता चला थाए न ही अब तक ये पता चला कि उसे कहां से संक्रमण हुआ। हांलाकि इससे पहले इसी सेक्टर में दूसरी तरफ  भी कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे। उधर लगातार आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बीच अच्छी खबर चंडीगढ़ में ये कि पीजीआई के जिन पांच डाक्टर्स के सैंपल लिए गए थे, उनमें से चार की रिपोर्ट निगेटिव आई एक की रिपोर्ट आना बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App