संक्रमित स्थल पूरी तरह सील

By: Apr 22nd, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ प्रशासन ने नगर निगम के सभी पार्षदों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमित स्थलों को पूरी तरह से सील करने के लिए आगामी तीन मई तक पुलिस के साथ काम करें। प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने मंगलवार को ट्वीट पर यह सुनिश्चित करने के लिए महापौर राजबाला मलिक से अनुरोध किया। महापौर ने भी परिदा को आश्वासन दिया कि वह सभी पार्षदों को इसके लिए निर्देश देंगी। प्रशासक ने सलाहकार को विभिन्न कालोनियों और क्षेत्रों की सीलिंग को प्रभावी ढंग से बनाए रखने और सामाजिक दूरी को लागू करने के लिए प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों को शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी प्रशिक्षण के संबंध में केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए। पुलिस महानिदेशक संजय बेनीवाल ने बताया कि कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने में मदद के लिए 40 स्वयंसेवकों और विशेष पुलिस अधिकारियों को सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर-राज्य सीमा बिंदु का सख्त विनियमन शुरू किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों से उचित पास नहीं ले जाने वाले 316 वाहनों को वापस भेजा गया। चंडीगढ़ में अब तक 9.15 लाख  लोगों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली गई है। बैठक में यह जानकारी  स्वास्थ्य निदेशक डा. जी दीवान ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान जो भी संदिग्ध मामले पाए जाते हैं, उन व्यक्तियों को मेडिकल परीक्षण और नमूनों के परीक्षण के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है। अब तक सेक्टर 47, 25, 27, 08, 11 और 44 जैसे क्षेत्रों को ज्यादातर कवर किया गया है। प्रशासक ने अरुण कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि तीन चिकित्सा संस्थानों के बीच कोविड मामलों के परीक्षण व उपचार के लिए समन्वय  बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों या जिनके नमूने परीक्षण के लिए गए हैं, को पूरी तरह से क्वारंटाइन करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App