सांस लेने में दिक्कत के बाद दो लोगों की मौत

By: Apr 2nd, 2020 12:22 am

नेरचौक मेडिकल कालेज में महिला की जान गई, बीबीएन में प्रवासी किशोर की उखड़ी सांसें

 नेरचौक-नेरचौक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में खांसी और बुखार से पीडि़त एक महिला की मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन शव को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों को सौंपने से पहले महिला के सैंपल कोरोना वायरस जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज दिए हैं। हालांकि मृतक 38 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन बताया जा रहा कि महिला को सांस लेने में कई दिनों से तकलीफ थी। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। महिला को मेडिकल कालेज मंडी को जोनल अस्पताल से बुधवार को रैफर किया गया था। इससे पहले वह तीन दिनों तक मंडी अस्पताल में ही भर्ती  थी। लाल बहादुर शास्त्री  मेडिकल कालेज नेरचौक के एमएस डा. देवेंद्र ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि रेशमा देवी पत्नी धनीराम गांव सोझा डाकघर पंडोह तहसील थाना सदर जिला मंडी को सांस की बीमारी के कारण दाखिल किया गया था। उसको आईसीयू में रखा गया था, लेकिन बुधवार को उसकी मृत्यु  हो गई। उन्होंने कहा कि एहतियातन महिला के सैंपल जांच के लिए टांडा भेज दिए हैं और उसके बाद ही महिला का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

बीबीएन-बद्दी के ईएसआई अस्पताल में एक प्रवासी युवक की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के मामले में प्रशासन ने एहतियातन मृतक का कोरोना टेस्ट करवाया, जो कि नेगेटिव आया है। प्रशासन ने कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली है। काबिलेजिक्र है कि बीबीएन में प्रशासन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी एहतियात बरत रहा है, अभी तक इस क्षेत्र में कोरोना का कोई भी मामला नही आया है। जानकारी के मुताबिक यह युवक कई दिनों से बीमार था। उसे सांस लेने की दिक्कत थी और उसके दिल का आकार भी बढ़ा हुआ था ,वह पीजीआई में  भी उपचार के लिए गया था, लेकिन वहां से भाग आया। मंगलवार को उसे गंभीर अवस्था में बद्दी के काठा स्थित ईएसआई अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त 16 बर्षीय प्रवासी विकास को कोरोना न हो इस आशंका के चलते अस्पताल प्रशासन ने उसका इलाज करने वाले स्वास्थय कर्मियों व मृतक के परिजनों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन कर दिया था। मृतक का बुधवार को कोरोना टेस्ट करवाया गया जो कि नेगेटिव आया है। एसपी बददी रोहित मालपानी ने बताया कि मृतक युवक का एहितयातन कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App