सामाजिक दूरी जरूरी

By: Apr 25th, 2020 12:05 am

-राजीव पठानिया, सदवां, नूरपुर

कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी दुनिया के लगभग 200 देशों में फैल चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा भी पौने दो लाख को छूने वाला है। पूरी दुनिया में 25 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं। पिछले लगभग एक महीने में भारत में भी इस महामारी से 20 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी 6 सौ से ऊपर जा चुका है। एक-दो छोटे राज्यों को छोड़कर देश के हर राज्य में इस वायरस से पीडि़त मरीज हैं। भारत में आने से पहले यह वायरस दुनिया के कई दूसरे देशों में काफी तबाही मचा चुका था, जिससे भारत को कुछ संभलने का मौका मिल गया। भारत ने इस मौके का फायदा भी उठाया और 24 मार्च को ही पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया, जिसे बाद में 19 दिन और बढ़ा दिया। लॉकडाउन के इस समय में भारत कहीं न कहीं इस वायरस को बड़े स्तर पर फैलने से रोकने में कामयाब भी हुआ है। आइए सब मिलकर सामाजिक दूरी को अपने जीवन का एक अंग बनाएं और देश को इस महामारी से बचाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App