सिरमौर के एक और जमाती को कोरोना

By: Apr 24th, 2020 12:11 am

क्वारंटाइन के दौरान हुआ संक्रमण, वायरस पर गहराया रहस्य

शिमला – सिरमौर जिला के लोहगढ़ मस्जिद के एक और जमाती के संक्रमित होने से प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 40 पहुंच गई है। बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव बताए गए लोहगढ़ के जमाती का सात अप्रैल को भी टेस्ट लिया गया था। हालांकि उस दौरान वह नेगेटिव आया था। क्वारंटाइन किए गए इस जमाती का स्वास्थ्य विभाग ने रूटीन में दूसरा सैंपल लिया था। लिहाजा उसकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना वायरस के नेचर पर और रहस्य गहरा गया है। हिमाचल में गुरुवार को 306 लोगों के सैंपल जांच जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 269 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई, जबकि    37 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी थी। प्रदेश में इस समय तक 4020 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से अब तक 40 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो सकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि ऊना में पॉजिटिव आए छह लोग एवं जिला सिरमौर से एक व्यक्ति, जो ईएसआई बद्दी जिला सोलन में उपचार हेतु दाखिल थे, उनकी दूसरी जांच भी रिपोर्ट भी बुधवार को नेगेटिव पाई गई है। वे सभी कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 8847 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका हैं। इनमें से 5637 लोगों ने 28 दिन की अनिवार्य निगरानी अवधि पूरी कर ली है। प्रदेश में 3210 लोग अब भी निगरानी पर हैं। उन्होंने बताया कि विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी संक्रमण नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार स्थिति पर पूर्ण नजर बनाए हुए है। इसी संदर्भ में स्वास्थ्य प्रबंधन एवं कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधकारियों के साथ बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री ने विभाग द्वारा वर्तमान परिवेश में किए जा रहे कार्यों को सराहा और संक्रमण की रोकथाम के लिए निवारक एवं उपचारात्मक उपायों के प्रबंधन व संचालन के लिए दीर्घकालिक कार्य योजना पर मंथन किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशा-निर्देशानुसार विभाग आने वाले समय में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयारी कर रहा है। इसके अंतर्गत तैयारियों को तीन चरणों में बांटा गया है। सबसे पहले विभाग प्रदेश में सैंपल जांच की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की जा सकी एवं कोविड-19 की बीमारी के बारे में पता लगाए जा सके। उन्होंने बताया कि इसी के साथ-साथ तीन प्रकार के संस्थानों का चयन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने देश एवं प्रदेश की तुलनात्मक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि पिछले माह के अनुभवों से सीखते हुए जरूरत के सभी सामान जैसे पीपीई किट्स, मास्क, वेंटिलेटर की आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि लॉकडाउन समाप्ति उपरांत किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेशों में रुके हुए प्रदेशवासियोंं की वापसी के बारे में भी चर्चा की एवं विभाग को इसके प्रति योजना बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

ई-संजीवनी पर लें सलाह, व्हाट्सऐप पर करें शिकायतें

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना के अतिरिक्त अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए व्हाट्सऐप नंबर 01792-227328 जारी किया है। इस पर संपर्क साध कर कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं बारे अपनी परिवेदनाओं को निःसंकोच दर्ज कर सकता है। जनसाधारण को सामान्य स्वास्थ्य परामर्श देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ई-संजीवनी ओपीडी सेवा भी उपलब्ध करवाई है। इसमें आप अपने घर पर बैठे, बिना अस्पताल गए इंटरनेट के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ले सकतें हैं। इस सुविधा के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के सोलह डाक्टर सभी कार्य दिवसों पर सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कोरोना अब तक

निगरानी में            8847

कुल सैंपल            4020

कुल नेगेटिव           3943     

लंबित रिपोर्ट          37

कुल पॉजिटिव         40

ठीक हुए               18

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           17

कोरोना से मौत        01

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App