सिरमौर में बाहर से आई पांच जमातें क्वारंटाइन

By: Apr 3rd, 2020 12:01 am

 पांवटा साहिब – जिला सिरमौर मे बाहरी राज्यों से मुस्लिम समुदाय की पांच जमातें आई हुई हैं, जो जगह-जगह अपने कार्य मे लगी हुई है। इनमें से एक जमात बुधवार को ही नैरवा निकल गई, जबकि चार अभी भी जिला में ही हैं। इसके अतिरिक्त जिला से बाहरी राज्यों मे तीन और अन्य जिलों में एक जमात सिरमौर से गई है। यह जमातें ऊना सहित राजस्थान के मेवात, उत्तर प्रदेश के सरसावा और महाराष्ट्र में मौजूद हैं। पांवटा प्रशासन ने मार्च माह में जिला में आए और गए सभी लोगों की सूची अमीर-ए-तबलीग जमात एवं मुस्लिम धर्मगुरु हाजी हुकुमदीन से मांगी है। इस समय जिला सिरमौर में चार स्थानों पर जमातें आई हुई हैं, जिनमें पांवटा के सूरजपुर, लोहगढ़, सिंघपुरा और नाहन के कोलावाला भूड़ शामिल हैं।  पुलिस ने सभी लोगों की सूची मंगवाई है। जमातों मे आए लोगों को उसी स्थान पर क्वारंटाइन कर लिया गया है।धर्मगुरु हाजी हुकुमदीन ने समुदाय के सभी लोगों से आह्वान किया है कि जो जहां हैं, वहीं रहें। यह भयानक बीमारी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App