सीआरआई कसौली भेजे 18 सैंपल नेगेटिव

By: Apr 10th, 2020 12:22 am

तबलीगी जमात के संपर्क में आए थे सभी, नालागढ़ से लिए 38 सैंपल

सोलन-जिला सोलन के नालागढ़ से बुधवार को लिए गए 18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन 18 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, लेकिन बुधवार को लिए गए 28 सैंपल, जो कि आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग इंतजार कर रहा है। यह सभी सैंपल उन व्यक्तियों के लिए गए हैं, जो कि तबलीगी जमात के संपर्क में आए हैं। गुरुवार को नालागढ़ से 38 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें शुक्रवार को जांच के लिए भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला सोलन के नालागढ़ उपमंडल से 46 कोरोना वायरस संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 18 सैंपल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यही नहीं, 28 सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। आठ सैंपल ब्रकलिन अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए गए हैं। जहां पर कोरोना वायरस से कुछ दिन पहले हेलमेट कंपनी की महिला ने अपना इलाज करवाया था। इसके अलावा 30 सैंपल बद्दी स्टेडियम से तबलीगी जमात के लोगों के लिए गए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला व सीआरआई कसौली भेजा जाएगा।  इसकी पुष्टि जिला चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App