सोलन में बांटे 500 मास्क

By: Apr 26th, 2020 12:15 am

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने दी सौगात

सोलन-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने शनिवार को कृषि उत्पाद विपणन समिति पीएमसी सोलन में कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया तथा 500 मास्क एवं 30 लीटर हैंड सेनेटाइजर वितरित किया। डा.् सहजल ने इस अवसर पर कहा कि एपीएमसी सोलन देश की लाभदायक मंडियों में से एक है तथा यहां किसानों एवं बागबानों की सुविधा के लिए अनेक नवीन प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मंडी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ई.राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है। डा. सहजल ने किसानों एवं बागबानों से आग्रह किया कि खेतों में कार्य करते समय एवं उपज को मंडियों तक लाते समय सरकार के विभिन्न नियमों का पूर्ण पालन करें, ताकि कोरोना वायरस से बचाव रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि सब्जी मंडी में भी हर समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरा पालन किया जाए और बिना मास्क पहने कोई भी बाहर न आए-जाए। डा. सहजल को इस अवसर पर सब्जी मंडी सोलन आढ़ती एसोसिएशन द्वारा जिला सोलन कोविड-19 राहत कोष के लिए एक लाख एक हजार रुपए का चेक भी भेंट किया गया। उन्होंने इसके लिए सब्जी मंडी सोलन आढ़ती एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का यह प्रयास अन्य को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे। उन्होंने एसोसिएशन से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों से अवगत करवाएं। मंडी के सचिव डा. रविंद्र शर्मा ने अवगत करवाया कि इस वर्ष अभी तक किसानों से चार करोड़ 57 लाख 70, 010 रुपए का 19,900 क्विंटल मटर क्रय किया गया है। उन्होंने कहा कि एपीएमसी सोलन द्वारा किसानों के खेतों तक पहुंचकर वहीं से उपज का ऑनलाइन क्रय किया जा रहा है।  इस अवसर पर सब्जी मंडी सोलन आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सूद, सचिव पदम पुंडीर, नरेंद्र ठाकुर, अन्य सदस्य, किसान एवं अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App