सोलन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

सोलन-फल एवं सब्जी मंडी सोलन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। सुबह सात से आठ बजे की तस्वीरें काफी चिंताजनक है। इन तस्वीरों से इतना तो ज्ञात है कि लोग सरकार, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं मंडी समिति के निर्देशों की बिलकुल भी पालना नहीं कर रहे हैं और कोरोना महामारी को अपने घर लेकर जाने को आतुर हैं। एक अनुमान के अनुसार सुबह चार  से आठ बजे तक हजारों की संख्या में लोग और सैकड़ों गाडिय़ां मंडी पहुंचते हैं। बुधवार को तो नजारा ऐसा था कि पूरी मंडी परिसर में तिल धरने तक की जगह नहीं थी। दूसरी तरफ  कृषि उपज मंडी समिति द्वारा किसानों को, जो निर्देश दिए गए थे कि वे मंडी में न पहुंचे और अपनी फसल को गाड़ी में ही भेज दें। आढ़ती द्वारा फसल की पेमेंट उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। बावजूद इसके किसान मंडी में पहुंच रहे हैं, जिससे मंडी समिति के निर्देशों की सरेआम अवहेलना की जा रही है। इसके अलावा प्रवासी महिलाएं भी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मंडी परिसर में घूमती हुई नजर आईं, जिससे महिलाओं सहित छोटे-छोटे बच्चों को भी संक्रमण की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके अतिरिक्त अहम बात यह है कि यहां अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं, जो खुद एवं अपने परिवार व समाज को भी खतरा मोल ले रहे हैं।  ऐसा भी नहीं है कि मंडी समिति एवं पुलिस प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। मंडी समिति के कर्मचारी सुबह से ही मोर्चे पर डटे रहते हैं और पुलिस कर्मी भी अपनी डयूटी पर होते हैं। अकसर देखा यह भी गया कि जब वहां से कोई कर्मचारी गुजरे तो फटाफट सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन की जाती है। उनकी पीठ पलटते ही दोबारा मंडी में वही हाल हो जाता है। कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि सब्जी मंडी सोलन कोरोना वायरस का हॉट-स्पॉट बन सकती है। इससे पहले प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App