स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग सीखेंगे छात्र

By: Apr 24th, 2020 12:15 am

कक्षाओं में एक मीटर की दूरी पर बैठेंगे बच्चे, मिड-डे मील के दौरान भी रखेंगे फासला

शिमला  – लॉकडाउन के बाद स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ स्कूली छात्रों को पढ़ाया जाएगा। शिक्षक छात्रों को बताएंगे कि किस तरह से उन्होंने एक-दूसरे से डिस्टेंस रखना है।  बता दें कि शिक्षा विभाग के अधिकारी पहले स्कूल प्रबंधन को सोशल डिस्टेंस के बारे में बताएंगे। उसके बाद शिक्षक कक्षाओं में छात्रों को इस बाबत जानकारी देंगे। बता दें कि अगर स्थिति सामान्य हुई तो कक्षाओं में छात्र एक मीटर की दूरी पर बैठेंगे। स्कूल प्रबंधन इस पर नजर रखेंगे कि कक्षाओं में तय डिस्टेंस में छात्रों को बैठाया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा पहली से आठवीं तक के छात्रों को मिड-डे मील देते समय भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें एक मीटर की दूरी पर बैठाया जाए। इस तरह से कई योजनाएं शिक्षा विभाग बना रहा है, ताकि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग पर छात्रों को जागरूक किया जा सके। अहम यह है कि छात्रों को स्कूलों में सेनेटाइज करने के बारे में भी बताया जाएगा। स्कूल प्रबंधन को खुद हफ्ते में दो बार पूरे परिसर व कक्षाओं को सेनेटाइज करवाना होगा, ताकि स्कूली छात्रों को सुरक्षित रखा जा सके। यही निर्देश शिक्षा विभाग प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को भी जारी करेगा। बता दें कि  अगर स्थिति ठीक हो जाती है, तो सभी स्कूल-कालेजों को खोलने का प्लान सरकार बना रही है। हालांकि स्कूल में ज्यादा भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या ज्यादा होगी, उन छात्रों को साथ लगते दूसरे स्कूलों में भेजने की योजना है। अगर कोई स्कूल नजदीक नहीं होगा, तो ऐसे में पीरियड भी कम किए जा सकते हैं।  फिलहाल लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब सरकारी, निजी, व अन्य सभी शिक्षण संस्थानों में सामाजिक दूरी के साथ पढ़ाई का दौर शुरू होगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस बात की घोषणा कर  दी है।  जानकारी के अनुसार अब अकादमिक ईयर को भी बढ़ाया जाएगा, ताकि शिक्षा व्यवस्था छात्रों की प्रभावित न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App