हमीरपुर में पांच क्विंवटल सब्जियां जब्त

By: Apr 4th, 2020 12:05 am

लगातार तीसरे दिन विभाग ने मनमाने रेट लगाने वालों पर कसा शिकंजा,10 दुकानदारों पर विभाग की सख्त कार्रवाई

हमीरपुर – हमीरपुर जिला में सब्जियों के ओवरचार्ज दाम वसूलने पर शुक्रवार को भी पांच क्विंटल सब्जियां जब्त की गई हैं। विभाग की टीम ने 10 दुकानों पर यह कार्रवाई की है। दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने व सब्जियों के ज्यादा दाम न वसूलने के स त निर्देश दिए गए हैं, ताकि वह कार्रवाई से बच सकें। बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम उपायुक्त हमीरपुर के दिशानिर्देशों अनुसार जिला भर में कर्फ्यू ढील के दौरान दुकानों का औचक निरीक्षण कर रही है। बाजार में जो भी दुकानदार सब्जियों पर ओवरचार्ज करता पकड़ा जा रहा है, उसकी सब्जियां जब्त की जा रही हैं। गुरुवार को भी विभाग की टीम ने करीब 30 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 दुकानदार ओवरचार्ज कर रहे थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए पांच क्विंटल 45 किलो सब्जियां जब्त की गई हैं। दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले तीन दिनों में 35 दुकानदारों से करीब 26 क्विंटल सब्जियां अभी तक जब्त हो चुकी हैं। विभाग की टीम दुकानदारों को लगातार रेट लिस्ट लगाने व ओवरचार्ज न करने की हिदायत दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App