हमीरपुर में बांटा 1936 क्विंटल राशन

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने किया खुलासा, 40 हजार निराश्रितों-प्रवासी मजदूरों में बांटा सामान

हमीरपुर-उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर ही सुनिश्चित की जा रही है। दानी-सज्जनों के सहयोग से जिला में लगभग 40 हजार निराश्रितों व प्रवासी मजदूरों को 1936 क्विंटल राशन वितरित किया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में जरूरतमंदों, निराश्रितों व प्रवासी मजदूरों को समुचित राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी दानी-सज्जनों का इसमें सहयोग के लिए आभार भी जताया। शहरी निकायों में घरद्वार पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अंतर्गत सभी उपमंडलों में 1109 क्विंटल फल-सब्जियां, लगभग 54 क्विंटल किराना सामान, 29,519 लीटर दूध, 5711 दुग्ध पदार्थों के पैकेट, 2168 ब्रेड पैकेट तथा 1611 पके हुए खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से सभी उपमंडलों में दवाइयां, किराना, फल-सब्जियां व पके खाने के पैकेट घर पर ही पहुंचाए जा रहे हैं। अभी तक 718 विक्रेताओं के माध्यम से लगभग 19,791 लोगों को लाभान्वित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से घर द्वार पर सस्ता राशन पहुंचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला में पशु चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लगभग 2370 क्विंटल पशु चारा आपूर्ति किया गया है। रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल का भी समुचित भंडारण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में स्थापित विभिन्न संगरोध, एकांत (क्वारंटीन) आइसोलेशन सुविधा स्थलों स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त, में अभी तक 65 लोगों को रखा गया है। इनमें से जलशक्ति विभाग विश्राम गृह हमीरपुर में चार, विद्युत बोर्ड विश्राम गृह हमीरपुर में छह, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुजानपुर में सात, राधा स्वामी सत्संग व्यास कोहला में 24, एपीएमसी भवन जाहू में आठ, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बड़सर में पांच, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भोटा में चार, दियोटसिद्ध में छह तथा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह नादौन में एक व्यक्ति को रखा गया है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे जिला में चलाए जा रहे एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सहयोग बनाए रखें और कोई भी जानकारी न छिपाएं। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए उपायों व सावधानियों को अपनाएं और अपने दैनिक क्रिया-कलाप में स्वच्छता तथा निश्चित दूरी बनाए रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App