हरियाणा में हुक्का पीने पर 5100 जुर्माना 

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

पंचकूला। हरियाणा के गांवों की भाईचारे की शान और पहचान रहे एक साथ बैठ हुक्के गुडगुड़ाने पर भी कोरोना वायरस ने लॉक लगा दिया है। साथ ही गांवों के मेढो चौपालों पर अब हुक्के गुड़गुड़ाने पर सरकार ने सख्ती का मन बना लिया है। कोरोना के चलते पूरा देश लॉकडाउन है।  मगर ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसका पालन नहीं कर रहे। हालांकि प्रशासन अपनी तरफ  से पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी ग्रामीण स्तर पर लोग इसे हल्के में ले रहे हैं, जिससे ग्राम पंचायतें भी अपनी तरफ  से रोक लगाकर प्रशासन की मदद कर रही हैं। ऐसा ही एक कदम उठाया है जींद के उचाना हलके के गांव सुरबरा की पंचायत ने गांव को सील कर दिया है। गांव के युवा गांव में आने वाले हर रास्ते पर पहरा दे रहे हैं। गांव की पंचायत ने निर्णय लिया है कि गांव में सामूहिक रूप से हुक्का पीने, ताश खेलने पर 5100 का जुर्माना किया जाएगा। ऐसे ही गांव का कोई रिश्तेदार बाहरी व्यक्ति गांव में आता है, तो उसके लिए भी यही नियम गांव के लोगों ने लागू कर दिए हैं। सुरबरा समेत आस पास की 32 ऐसी पंचायत है, जिनके गांव के ठीकरी पहरे लगे हैं। गांव के सरपंच कृष्ण ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है और पंचायत ने जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। भगवानपुरा पंचायत ने भी गांव में बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही गांव के युवाओं ने हर घर जाकर सैनिटाइजर की दवा का छिड़काव भी किया है।  हर गांव में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम घर.घर जाकर लोगों को वायरस से बचने के लिए सावधान कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App