हिमाचल के दफ्तरों में आएगा 25 फीसदी स्टाफ, फूल उत्पादकों को होगी नुकसान की भरपाई

By: Apr 19th, 2020 7:12 pm

शिमला। हिमाचल के सभी सरकारी कार्यालयों में 20 अप्रैल सोमवार से 25 फीसदी कर्मचारी कार्यालयों में पहुंचेंगे और कामकाज संभालेंगे। शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन मई तक सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक भी घर से बाहर नहीं आएंगे। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कार्यान्वयन होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.1 लाख लोगों को एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। फूल व चेरी उत्पादकों और बागवानों को हुए नुकसान की भरपाई होगी। इसके आलावा पीटीए और पैट शिक्षकों के नियमित करने के मामले पर भी चर्चा हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने राज्य में कोरोना की स्थिति और उठाए जाने वाले कदमों को लेकर प्रस्तुति दी। इसी तरह से कृषि और बागवानी क्षेत्र को लेकर प्रेजेंटेशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभ को लेकर, आवश्यक वस्तुओं की स्थिति और खाद्यान्न के भंडारण को लेकर कुल छह प्रेजेंटेशन दी गई।

तीन मई तक रहेगा कर्फ्यू

सभी जिलों में तीन मई तक कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के नए संक्त्रमित मामलों की पहचान करने के लिए राज्य की सीमाओं पर रैपिड किट से जांच होगी और प्रत्येक व्यक्ति को क्वारंटाइन होना पड़ेगा। 50 हजार पीपीइ किट, 10 हजार एन-मास्क, 10 हजार सर्जिकल खरीदें जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App