11 मार्च को यमुनानगर से पांवटा साहिब इस बस में आए हैं तो हो जाएं सतर्क

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब-जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पॉजिटिव जमाती की, जो ट्रैवल हिस्ट्री बताई गई है, यदि आप इसमें कहीं आते हैं, तो सतर्क होकर सामने आएं और जिला प्रशासन को सूचित करें। ट्रैवल हिस्ट्री 11 मार्च से हिमाचल प्रदेश से जुडी हुई है। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने बताया है कि संक्रमित व्यक्ति 11 मार्च 2020 को निजामुद्दीन दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस से यमुनानगर पहुंचा था। जहां, से वह हिमाचल परिवहन निगम की बस (एचपी-18बी-8435) से शाम पांच बजे बाताचौक पांवटा साहिब पहुंचा। यदि आप इस बस में सफर करने वाले के संपर्क में आए हैं, तो अपने आपको घर में आइसोलेट कर लें। यदि तबीयत खराब है, तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। बाता चौक से कोरोना संक्रमित जमाती स्थानीय गाड़ी पिकअप के माध्यम से मरकज मिश्रवाला पहुंचा था और 12 मार्च से लेकर 21 मार्च तक वह आसपास की अलग-अलग मस्जिदों में रहा। इस दौरान 12 मार्च से लेकर 14 मार्च तक वह रहमान मस्जिद मिश्रवाला में रुका, फिर 15 से 17 मार्च तक वह उस्मान मस्जिद मिश्रवाला में, 18 और 19 मार्च को उमर मस्जिद जगतपुर तथा 20 और 21 मार्च को मस्जिद नेहरवाली मैलियों में रुका था। 21मार्च दोपहर तीन बजे स्थानीय गांव की एक पिकअप गाड़ी में 14 अन्य लोगों के साथ शाम पांच बजे मदीना मस्जिद लोहगढ़ पहुंचा। इस पूरे अंतराल के दौरान यदि आप कहीं सीधे या अन्य तरीके से संपर्क में आए हैं, तो सतर्क रहें और जिला या पांवटा प्रशासन को अपनी सूचना दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App