118 किलो फल-सब्जियां जब्त

By: Apr 24th, 2020 12:06 am

कंडाघाट – खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कंडाघाट द्वारा गुरुवार को पर्यटन नगरी चायल  में सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कंडाघाट गिरीश नेष्टा द्वारा दुकानों में दुकानदारों द्वारा रेट लिस्ट लगाई गई है कि नहीं को देखा गया। इस दौरान कुछ सब्जी दुकानदार सब्जियों व फलों के लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे थे ओर की दुकानदारों ने रेट लिस्ट तो लटका रखी थी पर उसमें सब्जियों के रेट अंकित नहीं थे जिस को लेकर मौके पर आठ सब्जियों की दुकानों से 80 किलो सब्जी जबकि 38 किलो फल जब्त किया गया जबकि चार दुकानों में रेट लिस्ट में सब्जियों के मूल्य न होने के चलते उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब नौ बजे निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कंडाघाट गिरीश नेष्टा चायल बाजार में सब्जियों व फलों के दुकानों पर जाकर रेट लिस्ट की जांच करने के लिए पहुंचे। इस दौरान नायब तहसीलदार विनोद कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। जांच के दौरान कुछ दुकानों में रेट लिस्ट में सब्जियों के मूल्य गायब पाए। साथ कि कुछ दुकानदार सब्जियों के मनमाने दाम वसूलते भी पाए गए जिसके बाद निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कंडाघाट गिरीश नेष्टा ने मौके पर ही सब्जियां व फलों को अपने कब्जे में ले लिया। यह पहली घटना नहीं जब विभाग ने चायल में जाकर अधिक दाम वसूलने वालों के खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई हो एक हफ्ते पहले भी विभाग ने चायल में पहुंच कर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई थी बावजूद इसके चायल बाजार के दुकानदारों पर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का कोई असर नही पड़ रहा है। निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कंडाघाट गिरिश नष्टा ने कहा कि गुरुवार को चायल में जो दुकानदार सब्जियों के लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे थे उनकी सब्जियों व फलों को जब्त किया गया। एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा समय समय पर इन दुकानों का निरीक्षण कर रही है। यदि दुकानदार अब मनमाने दाम लोगों से वसूल करते पाए गए तो उनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App