2021 के लिए तैयार हाकी टीमें

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

टोक्यो ओलंपिक की तारीखों के ऐलान पर बोले भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली-अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के टोक्यो ओलंपिक 2021 की नई तारीखों की घोषणा के बाद भारतीय पुरुष और महिला हाकी टीमों का कहना है कि वे ओलंपिक के लिए तैयार है और उस पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं। आईओसी ने टोक्यो ओलंपिक 2021 की नई तारीखों की सोमवार को घोषणा की थी। ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक होगा। इन खेलों का आयोजन इस वर्ष 24 जुलाई से होना था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के कारण इन्हे स्थगित कर दिया गया था। हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ओलंपिक की तारीखों की घोषणा होने से हमें तैयारी और योजना बनाने में आसानी होगी। हम ओलंपिक के लिए क्वालिफाई पहले से ही कर चुके हैं, ऐसे में यह हमारे लिए आसान होगा। हम भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और खेल मंत्रालय के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं, जिससे पुरुष तथा महिला टीमों का प्रदर्शन बेहतर हो सके। मुश्ताक अहमद ने कहा, अभी के हालात में हम इस बारे में नहीं बता सकते कि टीम किस टूर्नामेंट में खेलेगी। हालांकि पुरुष और महिला दोनों टीमें बंगलूर में सुरक्षित हैं और उनके साथ कोच तथा सहायक स्टाफ भी वहां है। हालात सुधरने पर टीमें ट्रेनिंग शुरू करेंगी। भारतीय पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा, ओलंपिक खेलों की नई तारीख सामने आना बेहतर है। इससे पहले अगले साल होने वाले ओलंपिक की तैयारियां करने में मदद मिलेगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App