35 परिवारों को दिया राशन

By: Apr 3rd, 2020 12:06 am

धर्मपुर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत प्रदेश सरकार प्रत्येक जरूरमतंद व्यक्ति तक भोजन पंहुचाने के लिए कृतसंकल्प है। डा. सहजल गुरुवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र की जाबली, चम्मो और बनासर ग्राम पंचायतों के 35 परिवारों के साथ-साथ कुछ प्रवासी मजदूरों को भोजन सामग्री वितरित करने के उपरांत उपस्थित ग्रामवासियों को संकट की इस घड़ी में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी प्रदान कर रहे थे। डा. सेहजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि जिलों में ऐसे सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए, ताकि इन्हें भोजन एंव अन्य आवश्यक वस्तुएं समय पर प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में यह कार्य कर जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं पंहुचाई जा रही हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ऐसे समय में जिला प्रशासन तक अपनी आवश्यकता की उचित जानकारी पंहुचाएं, ताकि प्रशासन कम से कम समय में सही व्यक्ति को सहायता प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सोलन को वे स्वंय इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि जिला में आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं सहित पशु चारा इत्यादि की कोई कमी न हो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि कोविड.19 के खतरे से निपटने के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करें और सोशल डिस्टेसिंग के महत्त्व को समझें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू का पालन करें और कर्फ्यू ढील के समय में भी आवश्यकता अनुसार ही घर से निकलें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए सामूहिक उत्तदायित्व की भावना के साथ कार्य करना आवश्यक है। डा. सहजल  ने कहा कि इस स्थिति में जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़े रहना हमारा प्रथम दायित्व है। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से आग्रह किया कि इस समय प्रदेश से बाहर न जाएं और जहां हैं वहीं रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App