96 साल के संतराम ने दिया एक लाख का दान

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

बिलासपुर – उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में लोग भरपूर सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस विकट परिस्थिति से उबरने के लिए उपमंडल श्री नैनादेवी जी की ग्राम पंचायत कुटैहला गांव क्यारिया के संतराम ने स्वेच्छा से एक लाख रुपए का चेक पीएम रिलीफ  फंड में दिया। गौरतलब है कि 96 वर्षीय संतराम 1984 में कृषि विभाग से बतौर एडीओ के पद से सेवानिवृत हुए थे। उनके सुपुत्र होशियार सिंह ने बताया कि वह हमेशा ही समाज सेवा से जुड़े रहे हैं और अन्य लोगों को भी समाज सेवा तथा भलाई करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। संतराम ने कहा कि लोगों से जो कुछ भी बन पाए संकट की इस घड़ी में स्वेच्छापूर्वक दान करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App