चौपाल में कोरोना का संदिग्ध नहीं

By: Apr 3rd, 2020 12:03 am

एसडीएम बोले, अभी 362 लोग रखे हैं होम क्वारनटाईन में

चौपाल, नेरवा – वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के नौ दिन बीत जाने के बाद उपमंडलाधिकारी (ना.) चौपाल अनिल चौहान ने कहा कि उपमंडल चौपाल में कोरोना का कोई भी संधिग्ध नहीं है। उन्होंने कहा की चौपाल में कुल 362 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है। इनमें 104 विदेश से आए हैं और 258 हिमाचल राज्य से बाहर से आए हैं। विदेश से आए व्यक्तियों में 99 नेपाली हैं और सभी सुरक्षित है। कोई भी व्यक्ति कोरोना का संदिग्ध नहीं है। उन्होंने कहा की चौपाल उपमंडल में 971 मजदूर हैं, इनमें से 62 मजदूरों को प्रशासन राशन मुहैया करवा रहा है। दो दिन पूर्व जो 11 लोग जमात से आए हैं, वे पांवटा साहिब से आए हैं, उन्हें पंचायत भवन नेरवा में क्वारंटाइन पर रखा गया है। उनकी हर रोज जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रवासी मजदूरों या बाहर से चौपाल में प्रवेश करने वालों को क्वारंटाइन करने के लिए अधिग्रहण किए गए भवनों में रखने का विरोध कर रहे हैं। इस कहा कि ऐसा विरोध या अफवाहें फैलाना उचित नहीं, क्योंकि क्वारंटाइन किए लोग संक्रमित नहीं होते हैं। यदि उन्हें हल्के से भी लक्षण दिखते हैं तो उन्हें हास्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में ले जाया जाता है। उन्होंने आमजन से निवेदन किया है कि किसी भवन के अधिग्रहण या भवन में मजदूरों या बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन में रखने के लिए कोई शंका या विरोध न करें। प्रशासन द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी पहलुओं को ध्यान में रखने के बाद की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी प्रबुद्ध लोग  सहयोग करें और सांप्रदायिक सौहार्द भी बना कर रखें। इस अवसर पर तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App