दुकानदारों को होम डिलीवरी की इजाजत

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

परवाणू-परवाणू में जिला सोलन प्रशासन ने परवाणू में अति आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता हेतु शहर भर में 49 दुकानदारों को घर में सामान सप्लाई हेतु अनुमति प्रदान की है। सहायक आयुक्त परवाणू डा. विक्रम सिंह नेगी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि जरूरत होने पर और लोगों को अनुमति दी जा सकती है और जानकारी दी कि सोलन जिला प्रशासन ने शहर भर में ऐसे 49 दुकानदारों की लिस्ट पोस्टरों के माध्यम से शहर भर में चस्पान की गई है, जिसमें शहर भर के दुकानदारों के नाम, किस श्रेणी की दुकान व दुकानदारों से संपर्क करने हेतु मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए गए ताकि कर्फ्यू में कोई भी अपनी आवश्यकता का सामान आसानी से पा सके।  गौरतलब हो कि परवाणू में जिला प्रशासन ने प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे जरूरी सामान को खरीदने घर से एक व्यक्ति को उक्त निर्धारित समय में खरीददारी करने मार्केट में आने की छूट दी थी, लेकिन देखने मे आ रहा था कि उक्त समय में भी कुछ लोग घरों से बाहर निकलने में असमर्थ थे, जिनकी समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए शहर के 49 दुकानदारों को होम डिलीवरी देने की अनुमति प्रदान की है। उक्त दुकानदारों में शहर के सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6 के हिस्सों में सब्जी, फू्रट विक्रेत, केमिस्ट, राशन विक्रेता, डेली नीड विक्रेता शामिल रहेंगे। उक्त होम डिलीवरी वे 49 दुकान ही दे पाएंगे जिन्होंने जिला प्रशासन को अपनी ओर से ऐसी सहमति जिला प्रशासन को दी है। उक्त विक्रेता को होम डिलीवरी देने की सुविधा मात्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही उपलब्ध करवाई जाएगी। दुकानदारों को होम डिलीवरी देते समय अपनी व दूसरों की सुरक्षा बनाए रखने हेतु सोशल डिस्टेंस नियम का कड़ाई से पालन करने हेतु कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App