अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मिलेगा सम्मान

By: May 30th, 2020 12:16 am

फोटो प्रतियोगिता में विश्व भर से 325 प्रतिभागियों ने दिक्षाया था जौहर, टॉप-10 सिलेक्ट

कांगड़ा-अंतरराष्ट्रीय योग फोटो प्रतियोगिता में देश-विदेश के टॉप-10 प्रतिभागी  चुन लिए गए हैं। इस प्रतियोगिता में विश्व के विभिन्न देशों के 325 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । अमिता शर्मा, मोनिका, कौशल्या देवी,  आशिष, गीता, शिवम, राहुल, सोनिका, अक्षय व शीतल  टॉप 10 चुने गए हैं। इन प्रतिभागियों को 21 जून, 2020  को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग फोटो प्रतियोगिता फेसबुक ऑनलाइन त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम पुराना कांगड़ा हिमाचल प्रदेश व सेवार्थ फाउंडेशन दिल्ली के तत्त्वावधान में विश्व किर्तीमान योगी रणजीत सिंह के आशीर्वाद से त्रिगर्त वर्ल्ड योगा फेसबुक पेज पर करवाई गई। रणजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य यह है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान घर में रहे,  सुरक्षित रहे। योग करें,  रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर स्वास्थ्य को प्राप्त हो। इस प्रतियोगिता में सिर्फ  आसन ही नहीं, बल्कि अष्टांग योग के सभी अंगों ’यमए नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान व समाधि को शामिल किया गया। इस प्रतियोगिता में 325 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। इसमें भारत के 19 राज्यों  जर्मनी, बुल्गारिया, वियतनाम, अर्जेंटीना व थाइलैंड के प्रतिभागी है। साथ में वोटिंग प्रोसेस लाइक, कमेंट व शेयर में अमरीका सहित अन्य देशों के व्यक्ति भी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में दो वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष की आयु तक के विश्व किर्तीमान व अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी, योग शिक्षक तथा साधारण साधकों सहित महान योग कोच शामिल हैं। उन्होंने बताया कि निर्णायक समिति में आचार्य रमन अंतरराष्ट्रीय योग कोच, अंतरराष्ट्रीय योग गुरु महेंद्र  वियतनाम से कर्नल करतार, मुख्य योग शिक्षक व पंतजलि योग पीठ से शामिल थे। योग गुरु रणजीत सिंह व 42 विश्व किर्तीमान स्थापित कर चुके है। गौरतलब रहे कि योगी रणजीत सिंह योग के क्षेत्र में स्वयं तीन विश्व कीर्तिमान बनाकर व अपने योग साधकों द्वारा 42 विश्व कीर्तिमान बनवाकर हिमाचल का नाम विश्व स्तर पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करवा चुके हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App