अब नेरचौक अस्पताल में डायलिसिस सुविधा

By: May 27th, 2020 12:15 am

नेरचौक –लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। अस्पताल में सुविधा न होने के कारण डायलिसिस करवाने के लिए किडनी रोगियों को शिमला या चंडीगढ़ जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता था, लेकिन अब अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिलने से लोगों ने राहत महसूस की है। काबिलेगौर है कि विश्वभर में कोविड 19 महामारी के हिमाचल प्रदेश में दस्तक के बाद ही श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल को कोविड-19 समर्पित अस्पताल बनाया गया है। जहां कि प्रदेश भर के गंभीर कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन के सराहनीय प्रयासों के कारण उक्त स्वास्थ्य संस्थान में अभी कुछ ही महीनों के अंदर ब्लड बैंक, माइक्रो बायोलॉजी की आधुनिक लैब, जिसमें की कोरोना के सैंपल की जांच की जा रही है। अब इस आधुनिक अस्पताल में डायलिसिस सुविधा आरंभ हो जाने पर किडनी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए ये संजीवनी साबित होगी। अस्पताल प्रबंधन के अथक प्रयासों से डायलिसिस केंद्र स्थापित करने के लिए राही केयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया गया है। करार के पश्चात सप्ताह भर में ही अस्पताल में डायलिसिस केंद्र स्थापित कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा डायलिसिस केंद्र स्थापित करने हेतु अस्पताल के बेसमेंट में स्थान उपलब्ध करवाया गया है। सेंटर स्थापित करने का पूर्ण खर्च राही केयर प्राइवेट लिमिटेड ने वहन किया है। नेरचौक अस्पताल में डायलिसिस केंद्र स्थापित होने से अब जिला बिलासपुर,  हमीरपुर, कुल्लू, लाहुल स्पीति व जिला मंडी के आसपास लगते क्षेत्रों के किडनी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को अब डायलिसिस करवाने शिमला या प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पीडि़त रोगी को एक डायलिसिस करवाने के लिए मात्र 1235 रुपए शुल्क देना होगा, जो कि प्राइवेट अस्पतालों से काफ ी कम होने पर लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में अभी तक डायलिसिस सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिस कारण सरकाघाट के कोरोना संक्रमित युवक, जो कि एलबीएस मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन था, को आईजीएमसी रैफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App