अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद, स्टाफ होम क्ववारंटाइन

By: May 27th, 2020 12:15 am

चंडीगढ़ में पॉजिटिव आई गर्भवती ने नालागढ़ में करवाया था अल्ट्रासाउंड, 20 मई को बद्दी से नालागढ़ आई थी महिला

नालागढ़-चंडीगढ़ में पॉजिटिव आई गर्भवती महिला नालागढ़ भी आ चुकी है और यहां उसने अपना अल्ट्रासाउंड करवाया है। इस बात का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ तुरंत हरकत में आया और इस महिला के प्रारंभिक कांटैक्ट में आए नालागढ़ अस्पताल के स्टाफ सहित निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र के स्टाफ को न केवल होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, अपितु एहतियातन अल्ट्रासाउंड केंद्र भी बंद कर दिया गया है। इन लोगों के अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए जाएंगे। चूंकि नालागढ़ अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त होने के कारण अल्ट्रासाउंड बाहरी अधिकृत केंद्रों में हो रहे हैं और गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क होने वाले अल्ट्रासाउंड को लेकर नालागढ़ अस्पताल में औपचारिकताएं पूर्ण की जाती हैं। अस्पताल में उस दिन इस महिला के संपर्क में आए चिकित्सक, स्टाफ सहित निजी अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के कैलाश विहार में रहने वाली प्रवासी महिला गर्भवती होने के कारण 20 मई को नालागढ़ अस्पताल अल्ट्रासाउंड करवाने आई है।  यह महिला प्रसव पीड़ा के चलते 22 मई को सीएचसी बद्दी में भी पहुंची, जहां से इसे चंडीगढ़ रैफर किया गया और 23 मई को इस महिला ने वहां एक बच्चे को जन्म दिया और इसके वहां लिए गए सैंपल की रिपोर्ट 24 मई को आई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में जिस वार्ड में महिला को रखा गया है, वहां पर दो अन्य लोग पॉजिटिव आए है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ अपनी तरफ से बचाव के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है और इस महिला के संपर्क में आए निजी व सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया है, जबकि अल्ट्रासाउंड सेंटर को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है।

क्या कहते हैं बीएमओ नालागढ़ डा. केडी

बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने कहा कि चंडीगढ़ में पॉजिटिव आई महिला 20 मई को नालागढ़ अस्पताल अल्ट्रासाउंड करवाने आई थी और इसके संपर्क में आए चिकित्सक व स्टाफ सहित निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र के लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि सुरक्षा को लेकर अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद कर दिया गया है। इन सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App