आंधी ने बागबानों की उम्मीदों पर फेरा पानी

By: May 29th, 2020 12:05 am

आम, आड़ू और प्लम की फसल को नुकसान, नरेली में घर के ऊपर गिरा पेड़

हमीरपुर  – हमीरपुर जिला में धूल भरी आंधी के बाद राहत की बौछार गिरने से लोगों ने जरूर गर्मी से राहत मिली है। हालांकि तेज आंधी ने बागबानों की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है। तेज आंधी से जिला में कई जगह पेड़ गिरने के समाचार भी प्राप्त हुए हैं। बता दें कि हमीरपुर जिला में दोपहर बाद मौसम ने एकदम करवट ली और देखते ही देखते धूल भरी आंधी से सब कुछ धुंधला हो गया। हालांकि हल्की बारिश होने से गर्मी की उमस से लोग बेचैन हो उठे, लेकिन तेज आंधी व गड़गड़ाहट से लोग सहम उठे। तेज आंधी से जहां बागबानों की आम, आडू व प्लम की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। वहीं जिला के कुछेक क्षेत्रों में विशाल पेड़ भी आंधी में उखड़ गए। बताया जा रहा है कि नरेली गांव में भी एक विशाल पेड़ घर के ऊपर पड़ गया। हालांकि पेड़ से मकान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हमीरपुर शहर में भी तेज आंधी चलने से शहर में जगह-जगह लगाए गए होर्डिंग भी गिरने शुरू हो गए। यही नहीं बागबानों के बागीचों में भी आम, प्लम व आडू के ढेर लग गए। बागबानों का कहना है कि मौसम की बेरुखी अगर ऐसे ही जारी रही, तो उन्हें इस बार भी बगीचों से कुछ भी हासिल नहीं होगा। यही नहीं तेज आंधी चलते ही कई क्षेत्रों में अंधेरा फैल गया है। हमीरपुर शहर में भी रुक-रुक कर विद्युत कट लगने से कार्यालयों में काम कर रहे लोगों को भी खासा परेशान होना पड़ा। क्योंकि जैसे ही कार्यालयों में कम्प्यूटर सिस्टम को ऑन किया जाता, तो लाइट दोबारा गुल हो जाती है। ऐसे में विद्युत उपकरण जलने का भी खतरा बढ़ गया था। हालांकि मौसम साफ होते ही दोबारा विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App