ऊना के नौ एचटी बने सीएचटी

By: May 27th, 2020 12:12 am

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संदीप कुमार ने जारी किए प्रोमोशन के आर्डर, 15 दिन के अंदर करना होगा ज्वाइन

संतोषगढ़ –शिक्षा विभाग द्वारा जिला ऊना के नौ एचटी अध्यापकों को सीएचटी के पद पर प्रोमोट किया गया है। यह सभी शिक्षक जिला के विभिन्न स्कूलों में निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन शिक्षकों के प्रोमोशन निर्देश मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक जिला ऊना संदीप कुमार द्वारा जारी किए गए हैं। वहीं इन शिक्षकों की प्रोमोशन होने पर जेबीटी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह राणा, जिला जेबीटी प्रधान विनोद कुमार व एडीपीओ रमन सहोड़ ने भी हर्ष जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक जिला ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला के विभिन्न स्कूलों में तैनात एचटी शिक्षकों को प्रोमोट कर सीएचटी बनाया गया है। जिन शिक्षकों को प्रोमोट किया गया है। उनमें जीपीएस संघनई के एचटी पुष्पिंद्र सिंह को सीएचटी जीपीएस अंबोआ, जीपीएस हंबोली की एचटी मंजू को सीएचटी जीपीएस पालकवाह, जीपीएस चौकीमनयार की एचटी मोहिंद्र कौर को सीएचटी जीपीएस सोहारी, जीपीएस टक्का की एचटी बीना कुमारी को सीएचटी जीपीएस जोह, जीपीएस फतेवाल के एचटी पवन कुमार को सीएचटी जीपीएस पिरथीपुर, जीपीएस राजपुर जसवां की एचटी रीटा कुमारी को सीएचटी जीपीएस भंजाल, जीपीएस अजौली की एचटी चारू शर्मा को सीएचटी जीपीएस ब्वायज संतोषगढ़, जीपीएस ठठल के एचटी कमलदेव को सीएचटी जीपीएस डंगोह तथा जीपीएस मलांगढ़ की एचटी सुषमलता को सीएचटी जीपीएस धुंधला में लगाया गया है। सभी सीएचटी अध्यापकों को विभाग द्वारा 15 दिनों के भीतर ही ज्वाइनिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App