ऊना में कोरोना का एक और केस

By: May 30th, 2020 12:10 am

ऊना-जिला ऊना में मुंबई से लौटा हरोली उपमंडल का एक 44 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति 23 मई को ऊना पहुंचा था। इसे पालकवाह कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। गत दिवस इसके सैंपल लेकर शुक्रवार को जांच के लिए टांडा मैडिकल कालेज भेजा गया था। देर सांय आई रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब प्रशासन ने इसे कोविड केयर सेंटर में भेजने की कार्रवाई आरंभ कर दी है। इसके अलावा हरोली व ऊना उपमंडल के पॉजिटिव पाए गए युवक के सैंपल फॉलोअप के तौर पर भेजे गए थे। राहत की बात है कि दोनों युवकों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। उक्त युवक मुंबई से एक साथ बाईक पर ऊना पहुंचे थे। जहां हरोली उपमंडल का युवक 15 मई व ऊना उपमंडल के कोटला खुर्द गांव का युवक 19 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब दोनों युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से ऊना के लिए बड़ी राहत की बात है।  नया केस सामने आने के बाद ऊना में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। जबकि इनमें 17 लोग रिकवर हो गए है। जबकि अब जिला ऊना में 16 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को कुल 186 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें 185 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। इनमें 58 सैंपल रैड़ से आने वाले लोगों के लिए हैं। वही 16 सैंपल फ्लू लक्षण वाले रोगियों, कोरोना पॉजिटिव लोगों के प्राईमरी व सेकेंडरी संपर्क में आने वाले 99, वहीं हैल्थ वर्कर के 13 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन सैंपल में हरोली थाना प्रभारी रमन चौधरी सहित थाने के पुलिस कर्मियों, गृहरक्षकों के भी सैंपल शामिल हैं। इसके अलावा दुलैहड़, भदसाली, कुंगड़त, कुठार व ऊना से आधा दर्जन डाक्टरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। उक्त सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक जिला ऊना से 3139 सैंपल जांच के लिए टांडा मैडिकल कालेज भेजे जा चुके हैं। जिनमें 3106 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App