एक अप्रिय सत्य का मौन

By: May 7th, 2020 12:05 am

सुरेश सेठ

sethsuresh25U@gmail.com

यह सही है कि कभी चाणक्य ने कहा था कि अप्रिय सत्य बोलने से मौन रहना बेहतर है। लेकिन आज यार लोग तो इससे कहीं आगे निकल गए। ईमानदार सत्य का दीवाला निकल गया और लुभावना झूठ बोलने वाला जि़ंदगी के मैदान में मंजि़ल दर मंजि़ल विजय प्राप्त करता चला गया। सबसे पहले तो उसने अपनी विजय का एहसास अपने आइने में झांक कर किया तो पाया उस पुरानी जंगल कथा के दिन बीत गए, जब खरगोश मियां जंगल अधिपति शेर को एक कुएं के स्फटिक जल में झांकने के लिए बोले थे। अपनी ही छवि को अपना प्रतियोगी सिंह मानकर राजा शेर अपना प्रतिद्वंद्वी मारने दहाड़-दहाड़ कर बावला हो जंगल छोड़ गया। लेकिन जनाब मासूम खरगोशों और भ्रमित शेरों के दिन लद गए। आज तो लकड़बग्घों और रंगे सियारों के दिन आ गए, जो अपनी सैल्फियां खींच-खींच अपने प्रचार के शीशमहल सजाते हैं। एक-एक सैल्फी बार-बार इन शीश महलों में दिखा आपको चमत्कृत करने की चेष्टा करते हैं। ये चमत्कारी लोग अपने पास सबसे प्रभावशाली, सबसे सफल युग पुरुष होने का विरासती अधिकार मानते हैं। एक बार माना, पद और सत्ता प्राप्त करने के बाद यह उसे तब तक छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते, जब तक कि वे अपनी कुर्सियों पर अपनी वंश बेल को प्रतिष्ठित न कर दें। अपनी सफलता सिद्ध करने के इनके पैमाने निराले हैं। आप उन्हें लाख बताइए कि हुजूर आपकी अंधेर नगरी चौपट राजा में नैतिक मूल्यों ने दम तोड़ दिया। आज हर गिरहकट दूसरे की जेब साफ  कर रहा है। भ्रष्टाचार नई ऊंचाइयां छूने लगा, महंगाई ने आम आदमी की सांस अवरुद्ध कर दी। लेकिन उनका जवाब एक ही रहता है कि उनकी पूर्ववर्ती सरकार के गंदलेपन की यह विरासत है, जिसे आज वह ढोने के लिए अभिशप्त हैं। हां, जनता को दिलासा देने के लिए वह इतना अवश्य कह देते हैं कि उनकी पूर्ववर्ती सरकार के ज़माने में तो स्थिति इससे कहीं बुरी थी। उन्होंने तो इस गंदलेपन को कम करने का उपक्रम किया है। अब मशीनरी की मरम्मत और अच्छे दिन आने में कुछ समय तो लगता है, तब तक आप यथास्थितिवाद को ङोलिए। हम यथास्थितिवाद ङोलते हैं और साथ ही इस झूठ को भी कि जिसकी पौ बारह ने कल के टुकड़खोर नेताओं को छप्पन भोग दे दिए और कल के राजकुंवर बीते समय के गालीचे में दब अपराधी होने की घोषणा का अप्रिय सच ङोलने लगे। कहां है रोटी, कपड़ा और मकान। कहां है आपका हमारे सिर की छत लौटा देने का वायदा। कहां हैं नौकरियों की बरसात और हर हाथ को काम दे देने का समावेशी विकास है जनाब तनिक खंगाल कर देखिए। नई योजनाओं की उद्घोषणाएं आपके इर्द-गिर्द प्रतिदिन अपना कोलाहल भरा नृत्यु करती हैं। करीब जाओ तो लगता है, अरे यह सब वही है दशकों से आपका जाना-पहचाना। नया युग आया। इसमें इनके पुराने चेहरों ने जुमलों के नए नकाब ओढ़ लिए। विश्व स्पूतनिक और राकेट के पंखों पर आसमान की टोह ले रहा है, हम वायुयान का मूल अपने उड़न खटोले और परमाणु बमों की जड़ अपने अग्निबाणों में तलाश रसलिल्लाह होते हैं। अतीत के महाभारत के सहारे तीसरा महायुद्ध लड़ना चाहते हैं। राफेल डील के साथ। अपने पैरों पर खड़ा होने का दावा करते-करते हम विदेशी मंडियों में हथियारों के सबसे बड़े खरीददार, सबसे बड़े आयातक बन गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App