एसडीएम ने बंद करवाई कैंटीन

By: May 29th, 2020 12:05 am

सुजानपुर – सीएसडी कैंटीन सुजानपुर के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़ को देखकर एसडीम सुजानपुर नाराज हो गई हैं, जिसके बाद उन्होंने सीएसडी कैंटीन का दौरा करके व्यवस्थाओं को जांचा है। बताते चलें कि सीएसडी कैंटीन पूरे जिला में खोली जा चुकी है जहां पर सैनिक और पूर्व सैनिक पहुंचकर सामान राशन ग्रॉसरी लेकर आदि खरीद रहे है,ं लेकिन खरीददारी करते समय अत्यधिक भीड़ सीएसडी कैंटीन के बाहर जमा हो रही है। धक्का-मुक्की के बीच लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को भी नहीं मान रहे और एक दूसरे के ऊपर पहले मैं पहले मैं के चक्कर में तमाम जिला प्रशासन के निर्देश हवा हवाई किए जा रहे हैं। सीएसडी कैंटीन सुजानपुर के बाहर इस तरह की अव्यवस्था की सूचना सुजानपुर एसडीम के पास पहुंची, जिसके बाद उन्होंने उसी समय कैंटीन परिसर पंचायत दाडला का औचक निरीक्षण किया और वहां पर देखा कि कैंटीन संचालन, तो सही तरीके से कार्य कर रहा है, लेकिन समान लेने वाले अत्याधिक भीड़ वहां पर जमा कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना मिली है कि लोग सुबह तीन और चार  बजे से ही कैंटीन के बाहर लाइन लगाना शुरू कर रहे हैं। इस तरह की सूचना मिलने पर खुद एसडीएम ने जाकर मौका देखा, तो वहां पर स्थिति सही नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने कैंटीन संचालन को निर्देश दिए हैं कि शुक्रवार से सीएसडी कैंटीन नहीं खुलेगी। इसे तब तक बंद रखा जाएगा जब तक प्रशासन नए निर्देश जारी नहीं करता है। उधर, एसडीएम शिल्पी बेकटा ने पुष्टि करते हुए बताया सीएसडी कैंटीन का दौरा किया है। अत्याधिक भीड़ जमा होने के चलते निर्देश दिए हैं कि कैंटीन को बंद रखा जाए, जब तक निर्देश नहीं दिए जाते तब तक नहीं खुलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App