कोरोना काल खत्म होते ही करवाओ भारत-पाक सीरीज

By: May 8th, 2020 12:09 am

मेलबोर्न – पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रेड हॉग चाहते हैं कि कोरोना वायरस महामारी समाप्त होने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने की बजाए पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेलना चाहिए। हॉग के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को रद्द करते हुए आस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज करवानी जानी चाहिए। हॉग ने कहा कि कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस के जोश को वापस जिंदा करने के लिए इस तरह की धमाकेदार सीरीज का आयोजन किया जाना चाहिए। ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आईसीसी को कुछ समय के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को टालते हुए भारत और पाकिस्तान और एशेज जैसी बड़ी सीरीज आयोजित करना चाहिए, ताकि क्रिकेट को नया जीवन दिया जा सके। फैंस क्रिकेट के लिए तरस रहे हैं और वे रोमांचक क्रिकेट देखना चाहते हैं। इसके चलते ऐसी सीरीज करवानी चाहिए, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App