कोरोना काल में हरे मटर से कमाई

By: May 27th, 2020 12:15 am

सराज घाटी में बीस से  27 रुपए प्रति किलो मिला दाम, किसानों ने ली राहत की सांस

थुनाग –कोरोना महामारी के बीच जहां लोगों की आय के साधन कम हो गया है। जिसके चलते किसानों व बागवानों की समस्या और भी बढ़ गई है।  वहीं सराज घाटी के किसानों को कुछ राहत भी प्रदान हो रही है। सराज घाटी में आजकल मटर का सीजन जोरों पर चला हुआ है।  पूरी घाटी में  दिन में कई टन हरा मटर सब्जी मंडी के लिए भेजा जा रहा है।  जिससे किसानों को इस करोना महामारी के बीच कुछ हद तक रात प्रदान हुई है। सराज घाटी की सब्जी मंडी लंबाथाच और सब्जी मंडी बगस्याड में मंगलवार को हरा मटर 28 रूपए प्रति किलो तक बिका।  जिससे किसानों इस आपातकाल की स्थिति में दाल रोटी का गुजारा हो रहा है। वही सब्जी मंडी लंबाथाच आढ़ती डलबीर सिंह,  लाल सिंह, लुदरमणी, सरन दास इत्यादि ने बताया कि मंगलवार को सब्जी मंडी लंबाथाच में हरा मटर 20 रूपए से लेकर 28 प्रति किलो रेट रहा। बगस्याड की सब्जी मंडी में मंगलवार को हरा मटर 10 रूपए  लेकर 26 रुपए तक प्रति किलो गया। बगस्याड सब्जी मंडी के आढ़ती हेम सिंह ने बताया कि बगस्याड घाटी में मटर का सीजन इस समय समाप्ति की ओर है जिसके कारण हरा मटर थोड़ा हल्का आ रहा है जिसका मटर का रेट थोड़ा कम मिल रहा है।  वहीं  कोरोना महामारी के बीच किसानों को इस मुसीबत की घड़ी में सहारा बना हुआ है।  वही  मटर बेचकर लोग अपना गुजारा कर रहे हैं। वहीं अधिकतर किसानों का कहना है कि इस आपातकालीन स्थिति में लगभग किसानों को मटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App