कोरोना बेकाबू…23 नए केस

By: May 28th, 2020 12:22 am

हमीरपुर को जोर का झटका; 15 कोरोना पॉजिटिव, बिलासपुर में सात, ऊना में एक

बिलासपुर-हमीरपुर-कोरोना ने हमीरपुर-बिलासपुर और ऊन को बुधवार देर रात को जोर का झटका दिया है। तीनों जिलों में 23 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है।  इनमें सबसे ज्यादा 15 नए मामले हमीरपुर में सामने आए है। वहीं, बिलासपुर में सात केस आने से हड़कंप मच गया है। हालांकि तीन मामलों को छोड़कर देर रात अन्य की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, ऊना में एक मामला सामने आया है। बिलासपुर जिला में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले दिन इनकी सैंपलिंग की गई थी और बुधवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें ईलाज के लिए शिवा आयुर्वेद कालेज में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। इनमें चार लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि शेष का उपचार शिवा आयुर्वेद कालेज और नेरचौक मेडिकल कालेज में चल रहा है। वहीं, स्वारघाट में इंस्टीच्यूशनल किए गए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक बस का चालक 40 वर्षीय व्यक्ति है जो कि ट्रेन के माध्यम से भुवनेश्वर से दिल्ली आए प्रदेश के अलग अलग जिलों से ताल्लुक रखने वाले 16 यात्रियों को लेकर 25 मई को स्वारघाट पहुंचा, जहां सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई और ट्रेवल हिस्ट्री का भी पूरा रिकार्ड लेने के बाद सभी को होटल माउंट व्यू स्वारघाट में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था। यहां बता दें कि बस में चालक व परिचालक के अलावा 16 यात्री सवार थे जिनमें से दस सोलन और छह बिलासपुर जिला से संबंध रखते हैं। जिन भी लोगों में थोड़े बहुत लक्षण दिख रहे हैं उनकी सैंपलिंग की जा रही है। पिछले दिन सैंपल लिए गए थे और बस का चालक पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जो दूसरा केस पॉजिटिव आया है वह 38 वर्षीय टैक्सी चालक दिल्ली से संबंध रखता है। यह चालक कुल्लू जिला के निवासी व्यक्ति को दिल्ली से लेकर 22 मई को प्रदेश की सीमा पर स्वारघाट में पहुंचा था। इन्हें हिल टॉप में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था। इनकी भी पिछले दिन ही सैंपलिंग की गई है और चालक पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में इनकी ट्रेवल हिस्ट्री को चेक किया जा रहा है ताकि इनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा सकें। खास बात यह है कि जिला प्रशासन बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को स्वारघाट में ही इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन कर रहा है ताकि कोई संक्रमित व्यक्ति होगा तो उसे त्वरित ईलाज के लिए रेफर किया जा सकेगा। यहां बता दें कि बिलासपुर जिला में दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या कुल 13 हो गई है। इनमें चार लोग बिलासपुर से संबंध रखते हैं जबकि बाकी अन्य जिलों व राज्यों के हैं। दो दिन पूर्व में बिलासपुर में तीन केस आए हैं जिनमें दो घुमारवीं व एक झंडूता हलके का है। इसके तहत प्रशासन ने दोनों उपमंडलों के सात गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए बाकायदा एक कमेटी भी बना दी है। इन गांवों के सभी लोगों की हैल्थ डिपार्टमेंट की टीमों द्वारा घर घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी और जो भी लोग थोड़ा बहुत लक्षण वाले पाए जाएंगे उनके टेस्ट किए जाएंगे। उधर, एसडीएम श्रीनयनादेवी सुभाष गौतम ने दो मामले कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। वहीं, जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और दोनों ही दिल्ली से संबंध रखते हैं। एक बस चालक भुवनेश्वर से ट्रेन के जरिए आए सोलन व बिलासपुर के 16 लोगों को दिल्ली से लाया है, जबकि दूसरा टैक्सी चालक कुल्लू निवासी एक व्यक्ति को लेकर आया है। ये सभी स्वारघाट के हिल ऑप व माउंड व्यू होटलों में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाईन किए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों को शिवा आयुर्वेद कालेज में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App