कोरोना से हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार में स्थानीय लोगों का अड़ंगा, समाजसेवियों ने दिखाई दरियादिली

By: May 27th, 2020 1:03 pm

नेरचौक। लोगों के विरोध के चलते पिछले मंगलवार को प्रशासन को कोरोना से संक्रमित महिला की मौत के बाद सुकेती खड के किनारे उनके अतिंम संस्कार के स्थल को लेकर भारी परेशानियां उठानी पड़ी। इसके बाद प्रशासन को अंतिम संस्कार के लिए ऐसे कोरोना योद्धाओं का भी सहयोग मिला, जिससे प्रशासन को अपना काम करने मे काफी राहत मिली। नेरचौक के समाजसेवी राजीव रूप्पल, गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी के चेयरमैन हरभजन सिंह, तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर, आदि ने यहां अतिम संस्कार के लिए लकड़ी और दूसरे प्रबंधों का जिम्मा संभाल लिया। अतिंम संस्कार में महिला के पति और दो पुत्र शामिल हुए, जिन्होने अंतिम संस्कार की पंरपराए निभाईं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App