खुद मजदूरी करके गरीबों में बांटा 22 टन राशन

By: May 27th, 2020 12:15 am

 भोरंज –उपमंडल भोरंज के हैप्पी क्लब धमरोल ने कोरोना महामारी के चलते एक मिशाल पेश की है। उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल के हैप्पी क्लब धमरोल सुख में भी साथ दुख में भी साथ के ध्येय के साथ बडैहर में जरूरतमंद लोगों को फ्री में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई। गौरतलब है कि उपमंडल भोरंज में प्रवासी गरीब लोग जिनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं था इन लोगों के लिए हैप्पी क्लब ने अपना बहुत योगदान दिया है। हैप्पी क्लब ने लॉक डाउन के चलते उपमंडल भोरंज में  लगभग दो ट्रक से 22 टन (220 क्विंटल) के करीब राशन गरीबों में वितरित किया है। यहां पर यह बात इसलिए विशेष हो जाती है कि इस क्लब के सदस्य खुद दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने 22 टन राशन गरीबों में वितरित करके एक मिशाल पेश की है। क्लब के प्रधान नरेश कुमार ज्योति ने बताया की क्लब ने 22 टन राशन गरीबों व प्रवासी मजदूरों ने वितरित किया है, क्योंकि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन देश में कोरोना महामारी फैली हुई थी। जिसके चलते गरीब लोगों को राशन तक नहीं मिल पा रहा था, तो कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए था इसलिए मन में विचार आया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हमें भी इस विपदा में अपना सहयोग करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App