गंगलोह में मकान-गोशाला राख

By: May 30th, 2020 12:22 am

लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले कड़ी मशक्कत के बाद शांत की लपटें, पीडि़तों को लाखों का नुकसान

शाहतलाई-पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत सनीहरा के गांव गंगलोह में दो अलग-अलग परिवारों के रिहायशी मकान व गोशाला जलने से करीब सात लाख का नुकसान हुआ है। जबकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों छानबीन शुरू दी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार सायं काल मे गंगलोह निवासी प्रकाश चंद की गोशाला में अचानक आग लगने से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोशाला के साथ लगते हरि सिंह के रिहायशी मकान स्लेटपोश दो मंजिला भी आग की चपेट में आने से चंद मिनटों में रिहायशी मकान व गोशाला राख के ढेर में तबदील हो गई। वहीं लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की समय पर नहीं पहुंच सकी मगर लोगों ने कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। स्थानीय पंचायत प्रधान कमल चौहान ने बताया कि गंगलोह निवासी प्रकाश चंद की गोशाला में अचानक आग लगने से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है उन्होंने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी साथ लगते हरी सिंह के रिहायशी मकान को भी चपेट में ले लिया जिसका करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया था। जब इस संदर्भ में कलोल में तैनात नायब तहसीलदार रमेश धीमान ने कहा कि गंगलोह में दो परिवारों के मकान व गोशाला जलने की सूचना मिली है उन्होंने हलका पटवारी को आदेश दे दिए हैं कि शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार करें ताकि पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App