गोशाला का रास्ता बंद करने पर बवाल

By: May 27th, 2020 12:12 am

भूख और प्यास से तड़प रहा गोधन; लोेगों में पनपा रोष, सरकार से लगाई गुहार

हरोली –हरोली के गांव दुलैहड़ की गोविंद गोधाम गोशाला का रास्ता प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा बंद करने से बखेड़ा खड़ा हो गया है। जिससे गोशाला में बंधा गोधन भूख व प्यास से तड़प रहा है। गोशाला में पांच गांवों दुलैहड, हीरानगर, भंडियारा, गोंदपुर जयचंद व बुल्ला गांव के गोवंश रखा गया है। बताया जा रहा है रास्ता बंद करने वाले व्यक्ति को यह जमीन भूमिहीन होने की वजह से सरकार ने अलॉट की थी। स्थानीय लोगों ने सरकार से इस व्यक्ति को दी गई भूमि को वापस लेने की गुहार लगाई। गोधन से जुड़ा मामला होने के कारण हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। गोशाला की कमेटी व स्थानीय ग्रामीणों ने सीएम जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मांग की है कि उक्त व्यक्ति को दी गई सरकारी भूमि को वापस लिया जाए, ताकि गोशाला का रास्ता सुचारू हो सके। गोशाला कमेटी प्रधान ने कहा कि गांव के इस व्यक्ति को भूमिहीन होने के चलते सरकार ने जमीन दी थी। जब गोशाला का निर्माण हुआ तो इस व्यक्ति ने रास्ता छोड़ रखा था। लेकिन अब इसने जाल लगाकर इस रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे न तो गोशाला में चारा पहुंच रहा है और न ही पानी। मारे भूख-प्यास के पशुधन बिलख रहा है। इसलिए  सरकार से मांग है कि गोशाला को जाने वाले इस रास्ते को खुलवाया जाए या फिर किसी ओर रास्ते की व्यवस्था की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App