चंबा में दो लोगों ने जीती कोरोना फाइट

By: May 29th, 2020 12:05 am

चंबा – सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने कोरोना वायरस को मात देकर लौटे भटियात उपमंडल के दो युवकों के घर में जाकर पुष्प गुच्छे भेंट किए। उन्होंने इन दोनों युवकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। उन्होंने साथ ही युवकों का कोरोना वायरस बीमारी का हौंसले के साथ मुकाबले करने की तारीफ की। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच, बीएमओ समोट डा. सतीश फोतेदार भी मौजूद रहे। गत पंद्रह व सत्रह अप्रैल को पंजाब के जालंधर व डेरा बस्सी से लौटे दो युवक थुलेल क्वारंटाइन केंद्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इन दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज टांडा भेजा गया था। जहां उपचार के बाद दोनों युवक नेगटिव होने के बाद क्वारंटाइन पीरियड काटने के बाद वापिस घर लौटे हैं। इन युवकों के कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्प गुच्छे देकर सम्मानित किया गया है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने साथ ही समोट स्वास्थ्य खंड में कोरोना महामारी के बीच दिन- रात काम में जुटे विभागीय अधिकरियों व कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य की भी सराहना की, जोकि स्वयं अपनी जिंदगियों को दांव पर लगाकर आम जनता को इस महामारी के प्रकोप से बचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कोरोना को मात देने वाले युवकों व पारिवारिक सदस्यों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन के दिशा- निर्देशों की पालना सुनिश्चित बनाए। इससे पहले सीएमओ चंबा ने अपर्णा चैरिटेबल अस्पताल गजनुई का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद कर्मियों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों और कोरोना महामारी से निपटने संबधी जानकारी दी। बहरहाल, गुरुवार को सीमएओ चंबा ने कोरोना को मात देकर घर लौटे भटियात के दो युवकों के घर जाकर पुष्प गुच्छे भेंटकर हौंसला अफजाई की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App