चंबा में मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव

By: May 30th, 2020 12:21 am

संक्रमित पाए जाने पर पांच दिन मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगी दोनो मरीज

चंबा-सलूणी उपमंडल की खड़जौता पंचायत की कोरोना वायरस संक्रमित मां- बेटी की फालोअप रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव पाई गई है गुरुवार शाम टांडा मेडिकल कालेज से रिपोर्ट में मां-बेटी अभी कोरोना संक्रमित बताई गई। कोरोना संक्रमित बच्ची की रिपोर्ट तीसरी और मां की दूसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके चलते अब मां- बेटी को आगामी पांच दिनों तक कोविड केयर सेंटर बालू में ही निगरानी में रखा जाएगा।  इस अवधि के बाद मां- बेटी के सैंपल लेकर दोबारा जांच हेतु भेजे जाएंगे। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। खडजौता पंचायत की दो वर्षीय मासूम गत छह मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसे उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बालू में मां की निगरानी में रखा गया था। जहां बेटी के उपचार के दौरान 18 मई को मां भी कोरोना पॉजिटिव हो गई। बुधवार को दस दिनों के बाद मां- बेटी के सैंपल लेकर जांच टांडा भेजे गए थे।  मगर मां- बेटी अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित बताई गई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने चंबा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से बाहरी राज्यों व जिलों से आए कुल 142 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे थे। इन 142 सैंपलों में मां- बेटी के दो फालोअप सैंपल भी शामिल थे।   उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मां- बेटी की फालोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एकत्रित बाहरी राज्यों से आए 140 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी पांच दिनों तक मां- बेटी को चिकित्सीय निगरानी में कोविड केयर सेंटर बालू में ही रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App