जब टीन की एक-एक चादर आंधी ने उड़ा डाली, कैमरे में कैद हुई डरा देने वाली घटना

By: May 29th, 2020 4:40 pm

दौलतपुर चौक| नगर पंचायत दौलतपुर चौक में गत रोज दोपहर वाद आई तेज आंधी से एक पशुशाला की छत उड़ गई जिससे पीडि़त को लगभग 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है,गनीमत यह रही कि उनमें बंधा पशुधन बाल बाल बचा लिया गया और सारी घटना कैमरे में कैद हो गयी। गौर रहे कि आंधी इतनी तेज थी कि पशुशाला की छत पर डाली गई टीन की चादरें किसी कागज की भांति डगमगाने लगीं और फिर एक एक करके हवा हिचकोले खाते हुए गिरने लगीं।तभी गौशाला के मालिक हरदीप सिंह इसी बबंडर में हिचकोले खाती छत के नीचे से साहस दिखाते हुए गौधन को बाहर निकाला।वार्ड नम्बर 01 के पीडि़त हरदीप कुमार सपुत्र स्वर्गीय मोहिंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद एकाएक आई तेज आंधी से उनकी पशुशाला की छत उड़ गई और पशुशाला के अंदर बंधा पशुधन बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।उन्होंने बताया कि पशुशाला से टीन की लगभग 25-30चादरें उड़कर इधर उधर बिखर गईं और गनीमत यह रही कि उनकी चपेट में कोई नहीं आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App