जयसिंहपुर उपमंडल के पीछे पड़ा कोरोना

By: May 30th, 2020 12:15 am

लंबागांव-उपमंडल जयसिंहपुर के आलमपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 23 लोगों के कोविड-19 के सैंपल का इंतजार हो ही रहा था कि परौर स्थित सेंटर से उपमंडल के लिए एक बार फिर निराश जनक खबर सामने आई । इसमें संघोल गांव की 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। यह महिला महाराष्ट्र से अपने घर को निकली थी, लेकिन प्रशासन ने इन्हें परौर राधा स्वामी सत्संग भवन के सेंटर में ही रोक लिया था, जिस कारण ग्रामीणों के लिए घबराने की जरूरत नहीं है । उपमंडल में इस तरह महिला के पॉजिटिव आने के साथ ही आंकड़ा दहाई के आंकड़े को पार कर दर्जन भर हो गया है। यह सभी लोग गुजरात, महाराष्ट्र व चेन्नई से अपने घरों को आ रहे थे। अब जिन 23 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है यह सभी रेड जोन से आए है, जिनमें दस लोग हवाई मार्ग से गगल हवाई अड्डे से यहां पहुंचे है, जबकि 13 लोग निजी वाहन या टैक्सी के माध्यम से अपने गंतव्य को निकले थे, जिन्हें प्रशासन ने यहां रोक लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App