टिड्डी हमले की आशंका पर कृषि विभाग अलर्ट

By: May 30th, 2020 12:20 am

कुल्लू-उत्तर भारत के कुछ राज्यों में टिड्डियों के हमले को देखते हुए प्रदेश का कृषि विभाग भी सतर्क हो गया है। विभाग के उपनिदेशक डा. राजपाल शर्मा ने कहा कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में टिड्डी दल सक्रिय नहीं हुए हैं,  लेकिन कुल्लू जिला के किसान सतर्क रहें और अगर कहीं पर टिड्डी दल नजर आते हैं तो तुरंत विभाग के अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि टिड्डियां फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। किसान टिड्डियों को फसलों पर बैठने न दें और थाली, ड्रम आदि बजाकर इन्हें तुरंत भगा दें। एक लीटर पानी में अढ़ाई ग्राम क्लोरिपाइरीफोस 20 ईसी मिलाकर शाम के समय छिड़काव से भी फसलों को बचाया जा सकता है। खेतों के पास आग जलाकर और धुएं से भी टिड्डियों को भगाया जा सकता है। उपनिदेशक ने बताया कि टिड्डियां मुलायम पत्ती वाली फसलों पर ज्यादा हमला करती हैं तथा पत्तियों को खा जाती हैं। इससे पौधे खत्म हो जाते हैं। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में इन्होंने फसलों का बहुत नुकसान किया है। उन्होंने बताया कि जिला के किसानों को टिड्डियों के हमले के खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें इस समस्या के निवारण के उपायों से अवगत करवाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App