डीसी ने केलांग में कोरोना योद्धाओं को दिया काढ़ा

By: May 16th, 2020 12:10 am

कुल्लू-जिला लाहुल-स्पीति के केलांग में कोविड योद्धाओं के लिए उपायुक्त ने आयुर्वेद विभाग द्वारा मधुयष्टियादी क्वाथ (काढ़ा)  विभागाध्यक्षों के माध्यम से वितरण किया। उपायुक्त केके सरोच ने बताया कि लाहुल-स्पीति में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित मधुयष्टियादी  क्वाथ औषधि, पर्याप्त मात्रा में कोविड योद्धाओं जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, स्वास्थ कर्मियों, पुलिस विभाग के कर्मी को विभाग प्रमुख के माध्यम से दी गई। इस काढ़ा में बनफ शा, मीठी सौंफ, मुन्नका, दालचीनी, गुलाब व मधुयष्टि जैसी कई जड़ी-बूटियां शामिल हैं। इसका सेवन गले का संक्रमण व श्वास संबंधी रोग  के लिए लाभदायक है जो कि कोरोना योद्धाओं के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लाभदायक सिद्ध होगी। आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार के लिए यह काढ़ा तैयार किया है। कोविड योद्धाओं में स्वास्थ्य कर्मी, आशा वर्कर, पुलिस, मीडिया कर्मी व जिले में अग्रिणी भूमिका निभा रहे यंग द्रुकपा एसोसिएशन के  स्वयंसेवियों के लिए यह काढ़ा वितरित किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. बिहारी लाल शर्मा ने इस काढ़ा के उपयोगिता व प्रयोग विधि की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में रोग संकट से निपटने के लियेए आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार के लिए एक सलाह जारी की है। जिसे ध्यान में रखते हुए यह काढ़ा तैयार किया गया है। जो कि इम्युनिटी बूस्टर के रूप में कार्य करता है और खांसी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, बुखार, गले के संक्रमण एवं सांस संबंधी समस्याओं के इलाज में भी सहायक है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक हेमंत कुमार ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पलजोर, बाल विकास अधिकारी  खुशविंद्र ने उपस्थित रहकर अपने विभागों के कोविड योद्धाओं के लिए यह काढ़ा प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App