दर्शकों के बिना क्रिकेट खेलेगा ईसीबी, 55 खिलाड़ी शुरू करेंगे प्रैक्टिस

By: May 30th, 2020 12:05 am

लंदन – विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के अलावा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 55 खिलाडि़यों को आउटडोर प्रैक्टिस शुरू करने का निर्देश दिया है। कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प हैं, लेकिन ईसीबी दर्शकों के बिना क्रिकेट शुरू करने का खाका तैयार कर रहा है। पिछले सप्ताह इंग्लैंड के 18 तेज गेंदबाज पर्सनल ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं और ईसीबी ने टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए इस लिस्ट में 37 और खिलाडि़यों के नाम को शामिल किया। इस लिस्ट में जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर की तेज गेंदबाजों की जोड़ी का नाम है, लेकिन एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट और जो क्लार्क को इसमें जगह नहीं मिली है। ईसीबी ने पुष्टि की है कि खिलाडि़यों को प्रैक्टिस शुरू करने को कहा गया है। ब्रिटेन सरकार की मंजूरी मिलने के बाद मेंस टीम को दर्शकों के बिना खेलने की उम्मीद है। बोर्ड ने कहा कि वो अपने काउंटी टीमों के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे खिलाडि़यों को प्रैक्टिस करने के लिए सुरक्षित वातावरण मिल सके। प्रैक्टिस करने वाले खिलाडि़यों की लिस्ट में मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, आदिल राशिद, टॉम करन, डेविड विली और सैम बिलिंग्स का भी नाम है। ईसीबी ने कहा कि फॉर्मेट के हिसाब से खिलाडि़यों का सिलेक्शन सही समय पर किया जाएगा। ईसीबी के परफॉर्मेंस निदेशक मो बोबाट ने कहा, हम इस सीजन में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के अपने लक्ष्य के करीब जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App